पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहे थे। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान इस धाकड़ खिलाड़ी पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। उनकी पूर्व टीम CSK ने भी उन्हें खरीदने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया जिसने फैंस को काफी हैरान भी किया था। इस बीच सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो कुछ ही देर में वायरल हो गया और यूजर्स जमकर उसपर कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि सुरेश रैना को अभी भी हार नहीं माननी चाहिए और अगले साल वापसी के लिए भरसक प्रयास करना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो सुरेश रैना को ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'CSK की याद आ रही है क्या जो अभी तक येलो येलो पहने हो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है कि अब कुश्ती में हाथ आजमाने की तैयारी में हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'CSK के ओनर को मारो इससे और उसके दांत तोड़ दो। एक ने लिखा, 'लगे रहो हार मत मानना अगले साल फिर कमबैक करना है आपको।'

बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था। मतलब अगर किसी भी टीम को उन्हें खरीदना है तो इसके लिए कम से कम 2 करोड़ की कीमत चुकानी पड़ेगी। ऑक्शन में केवल एक बार सुरेश रैना का नाम आया और उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan को इस वजह से सड़क पर लोगों ने था पीटा
सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं। सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है। सुरेश रैना के नाम 205 आईपीएल मैचों में 5528 रन दर्ज हैं। वहीं इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 136.73 का रहा है और उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है।
सुरेश रैना द्वारा शेयर किए गए VIDEO को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment