तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट पर बोले फडणवीस, अतीत में नाकाम रहे हैं ऐसे प्रयोग

मुंबई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की एकदिवसीय मुंबई यात्रा से राजनीति गर्मा गई है। केसीआर ने भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने के लिए रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अतीत में ऐसे प्रयोग किये गए, लेकिन वे नाकाम हो गए। 

इसे भी पढ़ें: केसीआर का काम तेलंगाना तक ही सीमित, तीसरे फ्रंट का हमारे ऊपर कोई प्रभाव नहीं होगा: रामदास अठावले 

देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों का इस तरह से मिलना कोई नई बात नहीं है और केसीआर ने उनसे भी मुलाकात की थी जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ये नेता एक साथ आए थे। लेकिन उससे कुछ नहीं हुआ। कई राज्यों में इस तरह के प्रयोग अतीत में भी किए गए थे। लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

कुछ वक्त पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा प्रयोग करने की कोशिश की थी। उन्होंने मुंबई की यात्रा कर शिवसेना नेताओं और एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की थी। हालांकि उस वक्त स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने उनका स्वागत किया था। उस वक्त उन्होंने कांग्रेस के बिना एक नया मोर्चा बनाने की कोशिश की थी। जिसे शिवसेना समेत कई दलों ने नकार दिया था। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने में जुटे केसीआर, उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, प्रकाश राज भी रहे मौजूद 

आपको बता दें कि केसीआर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच इस वक्त राजनीतिक दृष्टिकोण से 36 का आंकड़ा है और केसीआर भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की कोशिशें कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने मुंबई का दौरा किया था जो सफल साबित होते हुए दिखाई दे रहा है। क्योंकि शिवसेना सांसद संजय राउत को लगता है कि केसीआर में सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता है। संजय राउत ने कहा कि केसीआर बहुत मेहनती नेता हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई संघर्षों का सामना किया है। उनमें सभी को एक साथ लेकर चलने की क्षमता है।

https://www.prabhasakshi.com/national/such-experiments-have-failed-in-past-says-fadnavis-over-kcr-mumbai-visit

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post