जब साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज हुई थी, तो दो नए स्टार्स ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। ऋतिक रोशन की एक्टिंग, डांस और लुक्स के लाखों दीवाने एक फिल्म के रिलीज होने से ही बन गए थे। यह फिल्म साल 2000 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
'कहो ना प्यार है' की कहानी ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म से उनके बेटे और इस समय बॉलीवुड के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में पहली बार एक्टर ऋतिक रोशन ने डबल रोल प्ले किया था, जिससे वे रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को फैंस और क्रिटिक्स ने बराबर रूप से सराहा था।
मगर क्या आप जानते हैं, कि फिल्म 'कहो ना प्यार है' का भी एक रिकॉर्ड है? जी हां, इस फिल्म को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। आपको बता दें, कहो ना प्यार है को 92 अवार्ड्स मिले थे, और सबसे ज्यादा अवार्ड्स एक फिल्म को मिलने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था।
ऋतिक रोशन के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन को फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड इसी फिल्म से मिला था। राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन एकमात्र ऐसे एक्टर बन गए थे, जिन्होंने एक ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के साथ-साथ बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। साल 2002 के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 'कहो ना प्यार है' का नाम शामिल हुआ था।
यह भी पढ़ें: रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोली राखी सावंत, 'मेरा पति भाड़े का है...'
सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के चलते ही इस फिल्म का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा साल 2003 में 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड' में भी दर्ज है। जिस साल यानी कि 14 जनवरी 2000 को जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो उस साल इस फिल्म को अलग अलग कैटेगरी व समारोहों में लगभग 92 अवॉर्ड मिले थे,जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था और गज़ब की बात ये है कि 22 साल पुरानी ये मूवी आज भी कामयाबी के झंडे गाड़ रही है।
यह भी पढ़ें: 'लॉक अप' का टीजर हुआ आउट, कंगना रनौत ने कहा - 'न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा'
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment