भिवानी। इनेलो नेता अभय चौटाला ने शनिवार को दावा किया कि हरियाणा में सिर्फ उन्हीं की पार्टी जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है। भिवानी में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा कि राज्यभर में लोगों को जिस तरह दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, उससे वे समझ चुके हैं कि सिर्फ इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ही उनकी सच्ची हितैषी है। चौटाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष में जिस तरह उनका साथ दिया, उसकी तारीफ पूरे देश ने की है।
इसे भी पढ़ें: Breaking : हरियाणा के सोनीपत से 3 संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 भी बरामद
अभय चौटाला ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भले ही हम विपक्ष में क्यों न रहें, पर अपने आसपास के हर नागरिक, मजदूर और किसान के हक की लड़ाई इसी तरह लड़ेंगे, यही इनेलो की परंपरा रही है। चौटाला ने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि मीडिया में बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है, जबकि राज्य सरकार युवाओं को निजी कंपनियों में 75 फीसदी रोजगार दिलाने के नाम पर बहलाना चाहती है।
https://www.prabhasakshi.com/national/abhay-chautala-said-in-haryana-only-inld-is-fighting-for-interests-of-the-peoplePosted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment