सीधे-साधे दिखने वाले इन एक्टर्स के ओटीटी पर इंटीमेट सीन देख सरप्राइज हुए फैंस

पिछले कुछ सालों में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं. अब लोगों ने सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स जाना छोड़ दिया है. पहला कारण तो कोरोना ही हैं और दूसरा बड़ा कराण है कि अब वेब सीरीज फिल्मों को जमकर टक्कर दे रही हैं. लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं और इनको देखने के लिए कहीं आना जाना भी नहीं पड़ता. आप अपने फोन में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ऐप्स डाउनलोड करके उनमें इस सभी वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं. इतना ही आए दिन नई-नई बेव सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिन्हें लोग बड़े चाव से देखते हैं.

ashram_.jpg

खास बात तो ये है कि इन वेब सीरीज में ज्यादा तक चहरे जाने पहचाने ही होते हैं. जैसे बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर इन्हीं वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन दर्शक और फैंस तब सरप्राइज रह जाते हैं, जब वो इन एक्टर्स और एक्ट्रेस के इंटीमेट सीन देखते हैं. इस लिस्ट में बॉबी देओल से लेकर पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक का नाम शामिल है.

ऐसे में ससबे पहले धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' की बात करते हैं. ये सीरीज लोगों को खूब पसंद आई, लेकिन इस सीरीज में बॉबी देओल एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के साथ काफी बोल्ड इंटीमेट सीन दिए हैं, जिनको देखने के बाद खुद उनके पिता धर्मेंद्र ने भी हैरानी जताई थी.

यह भी पढ़ें: जब पूजा भट्ट ने करिश्मा कपूर के माता-पिता को कही थीं ये अपमानजनक बातें

secret_game_nawaz_pankaj.jpg

ऐसे में अगर बाद पंकज त्रिपाठी की करें तो उन्होंने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है. पंकज त्रिपाठी के अभिनय का हर कोई फैन है. उन्होंने विलेन से लेकर कॉमेडियन तक सभी किरदारों में शानदार जान फूंकी है, लेकिन अगर फैंस को उन्होंने कही सरप्राइज दिया है तो वो है 'मिर्जापुर' और 'सेक्रेड गेम्स' में इंटीमेट सीन दे कर किया है. इन वेब सीरीज में उनके इस सीन्स को देख कर फैंस को हैरान रह गए थे.

इतना ही नहीं 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच समलैंगिक संबंध भी दिखाए गए थे, लेकिन अगर बात नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में तो वो अब वेब सीरीज से तौबा कर चुके हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऐलान किया है कि अब वो किसी भी वेब सीरीज में काम नहीं करेंगे, लेकिन इस ऐलान को करने से पहले उन्होंने भी अपने फैंस को कई बार हैरान किया है. नवाज ने अनुराग कश्यप की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में कई एक्ट्रेस के साथ बोल्ड सीन दिए हैं.

for_more_shots.jpg

इनके अलावा अपनी फिटनेस के लिए फैंस के बीच पॉपुलर मिलिंद सोमन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. मिलिंद सोमन की बॉडी का हर कोई फैन है. वो अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस और वर्कआउट की फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर उन्होंने कभी अपने फैंस और दर्शकों को अचानक से झटका दिया है तो वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स' में सयानी गुप्ता के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए, जिनको देख लोगों के होश उड़ गए.

mirjapur.jpg

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपने दमदार पहचान बनाने वाले एक्टर दिव्येंदु त्रिपाठी भी इस काम में पीछे नहीं हैं. फिल्म में उनके किरदार को देखकर फैंस को यही लगता था कि ये कभी ऐसे सीन्स में नजर आ नहीं सकते हैं, लेकिन वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में उन्होंने कई बोल्ड सीन्स देकर फैंस को सरप्राइज किया था. खास बात ये है कि इस वेब सीरीज में उनके नेगेटिव किरदार को काफी पसंद किया गया था.

यह भी पढ़ें: 'मुगल-ए-आजम' की अनारकली को अपनी हर मुस्कुराहट का चुकाना पड़ता था आसूंओं से कर्ज, आखिरी समय में भी रह गई थीं अकेली

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post