36 साल की उम्र में ही हो गई थी मधुबाला की मौत, खूब रोती थी अकेले बैठकर

मधुबाला अपने जमाने की सबसे सुदंर अभिनेत्री थी। हिंदी फिल्म को मधुबाला ने एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है। मधुबाला की हर एक फिल्म सुपरहीट शाबित होती हैं। मधुबाला के कातिल आदाओं के हर एक लोग दीवाना हुआ करते थे। उनके चाहने वाले करोड़ो के तदाद मे थे। लेकिन मधुबाला ने इस दुनिया को महज 36 साल की उम्र में ही अलविदा कह दिया था। लेकिन उनके चाहने वाले आज भी हैं। उनकी जिदंगी किसी फिल्म की तरह थी। वह अपने जमाने के सबसे शुमार अभिनेत्री में से एक थी। उनकी चर्चा पूरी दुनिया में हुआ करते थे।

मधुबाला के चाहने वाले तो कई थे लेकिन मधुबाला ने अपने करियर की बुलंदियों पर किशोर कुमार (Kishore Kumar) से शादी रचाई थी। हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ खास नहीं रही थी। कहा जाता है कि- जब किशोर कुमार ने मधुबाला को शादी के लिए प्रपोज किया था तो उससे पहले ही मधुबाला को पता चला था कि उनके दिल में छेद है और वह अपना इसके इलाज के लिए वो लंदन जाना चाहती थीं लेकिन किशोर कुमार ने उससे पहले मधुबाला को प्रपोज किया और दोनो ने शादी रचाने के बाद लंदन इलाज कराने के लिए साथ-साथ गए थे।

madhuballa.jpg

मधुबाला शादी के बाद भी अकेले ही रहा करती थी। क्योंकि किशोर कुमार अपने काम और वर्क कमिटमेंट में व्यस्त रहते थे। एक दौरान डॉक्टर ने मधुबाला को इलाज के दौरान यह बात कह दी थी कि आपके पास सिर्फ दो साल का जीवन ही बचा है। जिसको सुनने के बाद मधुबाला काफी सदमें में आ गई थी और हरमेशा अकेले में रोती रहती थी।वह इस बात को सुनने के बाद से ही काफी दुखी रहने लगी थी।

kishore.jpg

मधुबाला की बहन मधुर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि (मधुबाला) और दिलीप कुमार की सगाई हो चुकी थी। दोनों की फोन पर बात हुई थी। जिसमें दिलीप कुमार ने कहा था कि अपने पिता को छोड़ दो और मैं तुमसे शादी कर लूंगा। वहीं (मधुबाला) ने कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगी बस तुम एक बार घर आकर पापा से सॉरी बोल दो और उन्हें गले लगा लो। दोनों की अपनी जिद थी जिसने उनके प्यार को तबाह कर दिया।

kishore.jpg

आपको बता दें कि अभिनेता दिलीप कुमार मधुबाला के निधन से पहले अस्पताल में उनसे मिलने आए थे। कहा जाता है मधुबाला दिलीप कुमार को कभी नहीं भूलीं। जब वह बीमार थीं तो दिलीप ने उनसे कहा कि वे फिर से साथ काम करेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था।

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post