2001 में आई फिल्म की कहानी साल 1947 भारत- पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित थीं। तो वही अब खबर आ रही है कि सीक्वेल की कहानी साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बैकग्राउंड पर होगी।
फिल्म में सनी देओल 'तारा', अमीषा पटेल 'सकीना' और उत्कर्ष शर्मा 'जीते' के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के सेट से सनी देओल और अमीषा पटेल की फोटोज वायरल हुईं थी। फिल्म गदर में सनी देओल अपनी पत्नी के लिए पाकिस्तान गए थे और बॉक्स ऑफिस हिल गया था। फिल्म गदर 2 में भी सनी देओल फिर से पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो दूसरी वजह के चलते सीमा पार करेंगे।
तो वहीं फिल्म 'गदर' में जीते का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा अब बड़े हो चुके हैं और सीक्वेल में वह अपने रोल को आगे बढ़ा रहे हैं। अब देखना ये है कि दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगती है, हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2022 के सेकंड हाफ में फिल्म रिलीज हो सकती है, मगर कोरोना के कारण फिल्म रिलीज में देरी हो होने की संभावना है।
यह भी पढ़े - अमीषा पटेल ने इस शख्स से किया प्यार का इजहार, शख्स ने कर दिया शादी के लिए प्रपोज, फिर डिलीट कर दिया ट्वीट
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment