कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी क़ाबिलीयत के बलबूते बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं। उन्हें आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी कॉमेडी से ऐसा जलवा बिखेरा है कि पूरी दुनिया में लोगों उन्हें जानते हैं। उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ काफ़ी सुर्ख़ीयों में रहता हैं। कपिल शर्मा भले ही अब सब कुछ ख़रीद सकते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने ख़ूब धक्के भी खाए हैं।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ‘द अनुपम खेर शो’ में अपने जीवन के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने 14-15 साल की उम्र में अमृतसर में कपड़े की मील में काम किया करते थे। कपिल शर्मा ने आगे कहा कि यह बात आज तक किसी को नहीं मालूम थी लेकिन उन्होंने कपड़े की मील में काम किया था। कपिल ने इसके बारें में बताते हुए आगे कई किस्सों के बारे में भी ख़ुलासा किया हैं। कपिल ने कहा कि मैट्रिक के एग्ज़ाम के बाद जब दो ढाई महीने छुट्टियां होती है तो उन्होंने कपड़े की मील में काम किया था।
कपिल (Kapil Sharma) ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं था कि वह पैसे उन्हें घर में देने होते थे बल्कि वह एक म्यूज़िक सिस्टम ख़रीदना चाहते थे उस म्यूज़िक सिस्टम का दाम 3 हजार रुपये था। वह जिस कपड़ों के मील में काम करते थे उन्हें वहां से 70-80 रुपये दिन के मिलते थे उन्होंने उन पैसों को जमा किया और म्यूज़िक सिस्टम ख़रीद लिया।
यह भी पढ़े- किसी साउथ इंडियन की फिल्म के सेट की तरह सजा था Mouni Roy का मंडप, फोटो हो रहा वायरल
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ‘द अनुपम खेर शो’ में अपने लाइफ़ के किस्सों को शेयर करते हुए अपनी अंदर की कमियों के बारे में भी कहा हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा कि वह लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं। यह उनकी बहुत बड़ी कमी है कपिल का मानना है कि ये अच्छी चीज़ भी हैं। लेकिन कई बार धोखा भी मिल जाता हैं। कपिल शर्मा अपने मज़ाकिया अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लेते हैं।
Post a Comment