आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के लिए 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में मेगा ऑक्शन होना है। इस मेगा ऑक्शन में सभी की नजरें विराट कोहली की टीम RCB पर होगी। विराट कोहली जिन्होंने कुछ वक्त पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ी थी उनकी जगह किस खिलाड़ी को नया कप्तान बनाया जाएगा इस बात को लेकर अब तक टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को नीलामी के दौरान कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं मिलता है जिसे वो कप्तान बना सकें तो फिर वो विराट कोहली से दोबारा कप्तान बनने की अपील कर सकते हैं।
विराट कोहली नहीं माने तो ये खिलाड़ी है RCB का कप्तान बनने का प्रबल दावेदार
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान RCB की टीम वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर जेसन होल्डर को अपनी टीम में शामिल करने का भरसक प्रयास करेगी। सूत्रों की मानें तो आरसीबी टीम मैनेजमेंट जेसन होल्डर को बतौर कप्तान अपनी टीम में शामिल करना चाहता था। जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी भी की हुई है।ऐसे में होल्डर आरसीबी टीम के कप्तान बनने की पहली पसंद हैं।
3 कारण आखिर क्यों जेसन होल्डर बन सकते हैं आरसीबी के कप्तान
जेसन होल्डर को कप्तान बनाने के पीछे जो कारण सामने आ रहे हैं उनमें सबसे बड़ा कारण उनका अनुभव है।जेसन होल्डर के पास वेस्टइंडीज टीम को लीड करने का अच्छा खासा अनुभव है। वहीं इसके अलावा जेसन होल्डर हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो हर तरह से टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। तीसरा और सबसे कारण ये है कि जेसन होल्डर टीम को एकसाथ लेकर चल सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगाऑक्शन से पहले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है। ग्लेन मैक्सवेल को RCB ने पिछले सीजन भारी भरकम कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी क्यों नहीं रखते हैं मोबाईल फोन? जानकर रह जाएंगे हैरान
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment