भारतीय मूल के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो विदेशी टीम से खेलते हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल भी जीतते हैं। मोंटी पनेसर, रामनरेश सरवन, शिवनारायण चंद्रपॉल कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब-जब टीम इंडिया के खिलाफ मैदान में उतरे तब-तब उन्होंने एक अलग ही लेवल का क्रिकेट का खेला। इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। साउथ अफ्रीका के भारतीय मूल के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया वहीं उनकी टीम को मिली 3-0 की जीत के बाद उनके एक कमेंट ने सभी का ध्यान खींचा। केशव महाराज ने कमेंट में जय श्री राम लिखा था।
केशव महाराज का यह कमेंट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग छानबीन करने लगे कि आखिर क्यों केशव महाराज ने जय श्री राम लिखा और उनका भारत से क्या रिश्ता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सामने केशव महाराज की लाइफ से जुड़े उन्हीं किस्सों को शेयर करने की कोशिश करेंगे।
केशव महाराज का संबध यूपी के सुल्तानपुर से है। केशव महाराज के परदादा 1874 के आस-पास भारत छोड़ साउथ अफ्रीका चले गए थे और वहीं पर ही बिजनेस करने लगे थे। जिसके बाद केशव के पिता ने भी साउथ अफ्रीका का रुख किया और वहीं पर केशव महाराज का जन्म हुआ। केशव महाराज का भारतीय संस्कृति के प्रति गहरा लगाव है और कई मौकों पर उन्हें मंदिरों में पूजा करते हुए देखा गया है।
केशव महाराज हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे जब साउथ अफ्रीका गए थे तब केशव महाराज को देखते ही उन्होंने इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि ये लड़का बहुत बड़ा क्रिकेटर बनेगा और जरूर साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल होगा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केशव महाराज के नाम 500 से अधिक विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली से जुड़े 4 विवाद, फैन को गाली देने से लेकर राष्ट्रगान के समय च्युइंग गम चबाने तक
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment