बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने 5 दशक के फिल्मी करियर में कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है। यही वजह है कि उन्हें महानायक का दर्जा हासिल है। इंडस्ट्री में अपनी खास आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले बिग बी को ऑल इंडिया रेडियो ने उनकी आवाज के कारण खारिज कर दिया था, जहां वह एक न्यूजरीडर के पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने गए थे।1969 में इस मेगास्टार ने 'सात हिंदुस्तानी' (Saat Hindustani)के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके लिए उन्हें 1,000 रूपए मिले थे। अमिताभ बच्चन की शोले फिल्म आज भी दर्शकों की पहली पसंद है।
इस फिल्म के बाद एक्टर के करियर में तेजी से उछाल आ गया था। इस फिल्म की स्क्रिप्ट को जावेद अख्तर (Javed Akhar) और सलीम खान ने लिखा था। वहीं अमिताभ बच्चन की जगह पहले फिल्ममेकर इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को ले रहे थे। ऐसा कहा जाता है कि, धर्मेंद्र ने ही फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी को बिग बी को ‘शोले’ में कास्ट करने का सुझाव दिया था। ये फिल्म बनकर रिलीज हुई और बाद में इस फिल्म का एक-एक डायलॉग और कलाकार फेमस हो गया था। लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद सलीम खान और अमिताभ बच्चन के रिश्ते में बड़ा बदलाव आ गया।
सलीम ने आगे कहा था, “जब हमने अमिताभ बच्चन का नाम फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए रमेश सिप्पी के सामने लिया था, तो वो पहले इस बात को नहीं माने थे। क्योंकि उस समय तक अमिताभ बच्चन ने स्क्रीन पर कुछ इस तरह का रोल नहीं किया था। वो स्क्रीन पर बतौर प्रोफ़ेसर और बतौर डॉक्टर नजर आ चुके थे। मुझे लगता है कि, शायद उस समय उन्हें भी खुद पर भरोसा नहीं था कि, वो ‘जय’ के किरदार को निभा पाएंगे।”
हालांकि आज सलीम खान और अमिताभ बच्चन के बीच सब कुछ ठीक है। सलीम ने भी अमिताभ को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अमिताभ को फिल्म से संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है और अब उन्हें खुद के लिए समय निकालना है।
यह भी पढ़ें-जब धर्मेंद्र ने गुस्से में पकड़ ली थी अपने पिता की गर्दन, कहने लगे थे बुरा भला
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment