एक लीटर पेट्रोल की कीमत तुम क्या जानो... कजाकिस्तान में सरकार गिरी, इमरजेंसी भी लग गई, देखें वीडियो

एक लीटर पेट्रोल की कीमत तुम क्या जानो... ये लाइनें आज कजाकिस्तान (Kazakhstan) पर फिट बैठती हैं। यहाँ तेल की कीमतों में आए उछाल से ऐसा हंगामा मचा जिसे पुलिस तक शांत कराने में असफल रही। कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री अस्कर ममिन ने तुरंत अपने पद से इस्तीफा देकर सरकार ही गिरा दी। राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट तोकायेव (Kazakh President Kassym-Jomart Tokayev ) ने देशभर में आपातकाल लागू कर दिया और अलीखान समाईलोव को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया। इस मामले में अब रूस ने भी हस्तक्षेप किया है।

मंगलवार को सरकार ने बहाल किए पुराने दाम

इसके बाद मंगलवार को कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री अस्कर ममिन ने ऐलान किया कि पेट्रोलियम पदार्थों एलपीजी और गैसोलीन पर प्राइस टैग को बहाल कर दिया। सरकार ने कहा, LPG की कीमत मंगिस्टाऊ (Mangistau) में फिर से 50 टेन्ज/लीटर (11¢/l) तक कम हो जाएगी। इससे पहले कजाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री मगजुम मिर्जागालिएव ( Magzum Mirzagaliyev) ने इससे पहले कहा था कि LPG की कीमत इस क्षेत्र में 80 टेन्ज/लीटर (11¢/l) थी। तब प्रदर्शनकारी वित्‍तीय राजधानी अल्‍माटी शहर पहुंच गए थे जहां प्रदर्शन और हिंसक हो गए।

यह भी पढ़ें- व्हाइट हाउस की तरफ पिस्टल लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार, हिट लिस्ट में था जो बाइडेन, फाउची, जुकरबर्ग और ओबामा का नाम

बुधवार को आपातकाल का ऐलान

इसके बाद बुधवार को कजाकिस्तान ने सरकार ने इस्तीफा दे दिया जिसे राष्ट्रपति ने संव‍िधान के अनुच्‍छेद 70 के तहत स्वीकार कर लिया। हालात पर काबू पाने के लिए राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट तोकायेव हिंसा की चपेट में आए कुछ शहरों में बुधवार सुबह आपातकाल की घोषणा कर दी। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने अल्माटी और मंगिस्टाऊ रात 11 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया। इसके बाद देशभर में 5 जनवरी से 19 जनवरी तक आपातकाल लागू कर दिया ।

राष्‍ट्रपति ने समैलोव अलिखान को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है जो नई सरकार बनने तक देश पर शासन करेंगे।

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post