200 करोड़ का शाहरुख खान का 'मन्नत', किसी महल से कम नहीं है SRK का बंगला


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) का घर 'मन्नत' किसी महल से कम नहीं हैं। जब भी कोई पहली बार मुंबई आता हैं तो उसका वह सपना होता है कि वह शाहरूख़ ख़ान के घर 'मन्नत' के बाहर फ़ोटो क्लिक करवाए। शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) का घर बाहर से देखने में जितना ज़्यादा शानदार है अंदर से वो उतना उतना ही शानदार हैं।

200 करोड़ के बंगले मन्नत को ख़ुद शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी ख़ान ने डिज़ाइन किया हैं। गौरी ख़ान बहुत बड़ी डिज़ाइनर हैं। गौरी ख़ान ने इस घर को बड़ी मेहनत से हर कोने को अलग डिज़ाइन दी हैं। यह घर किसी महल से कम नहीं हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का आलीशान बंगला मन्नत' मुंबई के बांद्रा में समुद्र के सामने स्थित हैं। शाहरुख खान के हर बर्थडे पर इसी बंगले के सामने उनके हजारों चाहने वाले लोग लमा होता हैं और किंग खान भी बालकनी से उनका अभिवादन करते हैं।

mannat.jpg


इस घर को 1920 के दशक में बनाया गया था। उस दौरान इस घर का नाम विला वियना था। सालों बाद इस घर को शाहरुख़ ख़ान ने ख़रीद लिया और इस ख़ूबसूरत बंगले को नया नाम दे दिया। मन्नत पहले गुजराती मूल के एक पारसी व्यक्ति किकु गांधी का हुआ करता था। जिसे शाहरुख़ ख़ान सिर्फ़ पड़ोसी के रूप में जानते थे।

sharukh_khan.jpg


इस बंगले को शाहरुख़ ख़ान ने साल 2001 में अपने नाम किया था। बांग्ला जितना बड़ा है उतना ही इस बंगले की क़ीमत भी हैं। जब इस बंगले को शाहरुख़ ख़ान ने ख़रीदा था तब इसकी क़ीमत 13.32 करोड़ थी। इसके हिसाब से आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि मन्नत आज के समय में कितनी महंगी होगी। अब अगर इसकी क़ीमत की बात करें तो इसकी क़ीमत 350 करोड़ रुपये बतायी जाती हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख़ ख़ान अपने बंगले को जन्नत नाम देना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस बात का फ़ैसला किया कि वह इस बंगले का नाम मन्नत रखेंगे। कई बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग इस घर में हो चुकी हैं। शाहरुख़ ख़ान का घर मन्नत काफ़ी शानदार हैं।

यह भी पढ़े- मौनी रॉय ने शादी के बाद गर्ल गैंग के साथ की पार्टी, बार काउंटर पर चढ़कर किया डांस देखें वीडियों

Post a Comment

Previous Post Next Post