हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्ध गायिका लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। 92 वर्षीय गायिका की उम्र को देखते हुए उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उन्हें मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उम्र और अन्य कारणों के चलते वे आईसीयू में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की भतीजी रचना ने दी है। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि उनमें कोरोना के काफी कम लक्षण है, लेकिन अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बता दें कि इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस समय लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा ने बताया था कि लता को वायरल संक्रमण है।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment