आखिर क्यों अलग हुए लक्ष्मी अग्रवाल और आलोक दीक्षित?

लक्ष्मी दीक्षित एक ऐसी लड़की जो आज हजारों एसिड अटैक पीड़ितों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं। लक्ष्मी के जीवन पर फिल्म छपाक भी बन चुकी है जिसमें दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी की भूमिका अदा की थी। लक्ष्मी के साथ जब यह दर्दनाक हादसा हआ तब तक्ष्मी मात्र 15 साल की थी और सिंगर बनना चाहती थी। लेकिन उनके एक ना से मानों सब बदल गया एक सिरफिरे आशिक ने लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड अटैक कर उनके सारे ख्वाब खाक कर दिए।

लेकिन इस दर्द के बीच किसी ने लक्ष्मी का हाथ थामा और वह थे पत्रकार आलोक दीक्षित। लक्ष्मी ने ऐसिड सरवाइवर्स के लिए काम कर रहे आलोक दीक्षित के साथ लिव इन में रहने का फैसला किया था। और दोनों की एक खूबशूरत बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम है पिहू। लेकिन बेटी के जनम के बाद ऐसा क्या हुआ कि आज लक्ष्मी अपनी बेटी का लालन पालन अकेले कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है, रेखा ने खुद इस बात का किया खुलासा

दहसल 'Stop Acid Attacks' कैंपेन के दौरान लक्ष्मी अग्रवाल की मुलाकात आलोक दीक्षित से हुई। और लक्ष्मी की मासूमियत देखर आलोक को लक्ष्मी से प्यार हो गया था। और दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। और इसी दौरान उनकी एक बेटी हुई। आलोक और लक्ष्मी ने बेटी के जन्म के बाद अलग होने का फैंसला लिया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। एक इंटरव्यू के दौरान लक्ष्मी ने कहा था कि प्यार खूबसूरत अहसास है। यह कब, कहां और किससे हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।

मेरे और आलोक के साथ भी ऐसा ही हुआ था। हमने शादी नहीं की थी बल्कि लिव इन रिलेशन में थे। हमारी एक बेटी पीहू है। अब मैं और आलोक साथ नहीं हैं। मैं आज एक सिंगल मदर हूं। आलोक को जब लगा कि उन्हें अलग होना है तो वह अलग हो गए। जिस तरह हम खुशी से साथ आए थे, उसी तरह अलग भी हो गए। अब मैं पूरा वक्त अपने कैम्पेन और बेटी को देना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra की चौका देने वाली अनसीन फोटो, देखे तस्वीर

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post