नई दिल्ली। त्रिपुरा हिंसा ( Tripura Violence ) को लेकर बवाल जारी है। पश्चिम बंगाल ( West Bengal )के कोलकाता में बीजेपी मुख्यालय ( BJP Headquarter ) के सामने तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) के कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद सोमवार को बीजेपी ने गंगाजल से बीजेपी कार्यालय को सैनिटाइज किया है।
यही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ चोर हमारे ऑफिस को दूषित करने आए थे।
हमने अपने ऑफिस को सैनेटाइज कर लिया है। वहीं TMC के कई सांसद दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की मांग पर अड़े हैं। ये सांसद शाह से समय ना मिलने के चलते उनके कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
यह भी पढ़ेँः त्रिपुरा: TMC नेता सयोनी घोष गिरफ्तार, कल दिल्ली में होंगे विरोध प्रदर्शन
त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता और पार्टी की पश्चिम बंगाल यूनिट की युवा शाखा की सचिव सायानी घोष की गिरफ्तारी को लेकर टीएमसी सांसदों ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा था। सोमवार को मुलाकात का समय नहीं देने पर सांसद मंत्रालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
सायानी घोष को हत्या के प्रयास के आरोप में त्रिपुरा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था।
डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, शांतनु सेन, डोला सेन सहित तृणमूल के 16 सांसद सोमवार सुबह दिल्ली में तृणमूल पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहीं गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान TMC सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, ‘त्रिपुरा की सरकार को बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए।
उधर...पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी के सांसदों ने बीजेपी के हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद बीजेपी का अजीब स्टैंड सामने आया है। बीजेपी ने अपने कोलकाता स्थित हेडक्वार्टर को सैनिटाइज किया। बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को 'दूषित चोर' बताया है।
यही नहीं बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी पार्टी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) सरकार के खिलाफ अपना विरोध तेज करेगी। उन्होंने आगाह किया कि मांग पूरी नहीं होने पर भविष्य में पार्टी के हजारों समर्थकों राज्य सचिवालय ‘नवन्ना’ तक मार्च निकालेंगे।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment