पॉपुलर शो 'बिग बॉस' में कॉमेडियन भारती सिंह पहुंच गई हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह सलमान खान के साथ रोमांटिक डांस करते हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान को किस भी किया।
यह भी पढ़ेंः जिम से लेकर स्वीमिंग पूल तक सारी सुविधाएं, किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं सलमान का फार्म हाऊस
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह शो में 'साथिया तूने क्या किया' गाने पर एंट्री मारती हैं। वह इस गाने पर सलमान के साथ रोमांटिक डांस करती हैं। भारती डांस करते-करते सलमान खान को सबके सामने किस कर लेती हैं और उन्हें गुदगुदी करने लगती हैं, जिससे सलमान हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़ेः 16 साल की उम्र में ही Kartik Aaryan ने बनाई थी गर्लफ्रेंड, ऐसे जाते थे डेट पर
बता दें कि भारती सिंह ने अपना वजन कम कर लिया है। हाल ही में भारती सिंह ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वह पति हर्ष के साथ पोज देते नजर आईं। भारती सिंह इन तस्वीरों में काफी स्लिम दिख रही हैं।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment