I Say Get Lost- जब रणबीर कपूर पर बुरी तरह चिल्लाने लगी थीं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस

नई दिल्ली: फिल्म ‘सावरिया’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कई हिट फिल्में दे चुके हैं। रणबीर की स्टाइल और एक्टिंग के लोग कायल हैं। ऐसे में जहां रणबीर कपूर के लाखों दीवाने हैं। वहीं, वो खुद भी बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों के बड़े फैन हैं। जिसके कारण एक बार रणबीर को हॉलीवुड एक्ट्रेस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद रणबीर कपूर ने किया था।

उनका दिल बहुत बुरी तरह टूट गया था

रणबीर कपूर ने बताया कि इसके बाद उनका दिल बहुत बुरी तरह टूट गया था, लेकिन वह इसके बाद भी उनके काफी बड़े फैन हैं और रहेंगे। अगर वो आज भी मुझे मिल जाएं तो मैं उनसे फोटो के लिए जरूर कहुंगा।

बता दें कि एक बार ‘बास्टर्ड’ और ‘किल बिल’ के एक्टर क्वेंटिन टारनटिनो ने भी रणबीर कपूर को नहीं पहचाना था। इसके बारे में रणबीर कपूर ने बताया कि जहां मैं शूटिंग कर रहा था, वहीं उनका इंटरव्यू था। मैं उनके पास जाकर फोटो लेने की कोशिश की, लेकिन भीड़ होने के कारण उन्होंने मुझे देखा, लेकिन बिना कोई रिएक्शन दिये वहां से चले गए।

यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री में पैसा लगा रहा है अंडरवर्ल्ड? जानें इस सवाल के जबाव में क्या बोले थे अमिताभ बच्चन

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post