नई दिल्ली: एक वक्त ऐसी खबरें आती थी कि बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड (Underworld) की पकड़ काफी मजबूत है और उसके लोग फिल्मों में पैसे लगाते हैं। ऐसे में इन आरोपो को लेकर एक मशहूर पत्रकार द्वारा महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से सवाल किया गया था। आइये जानते हैं इस पर अमिताभ का कहना था।
जब ये बात अंडरवर्ल्ड को पता चली तो उन्होंने अनिल कपूर को बुलाकर पूछा कि क्या वो उस गैंग से दोस्ती बिलकुल ना करें। अनिल कपूर ने अंडरवर्ल्ड के लोगों को बताया था कि उनका किसी गैंग से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि वो अपनी एक्टिंग के सिलसिले में गैंगस्टर से मिलने गए थे।
यह भी पढ़ें: ऐसे रातोंरात सिंगिग स्टार बने थे उदित नारायण, भोजपुरी गाने आए थे पर मिल गया ‘पापा कहते हैं’ गाने का मौका
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment