नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और अंदाज से लोगों के दिलो में अपनी खास जगह बनाई है। प्रीति ने जहां ने अपने करियर की शुरुआत ऐड फिल्म से की थी। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म दिल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह साल 2008 से आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन हैं। ये तो है उनकी प्रोफेशनल लाइफ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल रही है और उनका बचपन बेहद मुश्किलों भरा था।
हाल ही में दो बच्चों की मां बनीं है
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में विदेशी बॉयफ्रेंड जेन गुडनाइफ से शादी की थी। इससे पहले वह बिजनेसमैन नेस वाडिया को डेट कर चुकी हैं। हालांकि, ब्रेकअप के बाद प्रीति ने उन पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। नेस द्वारा माफी मांगने के बाद उन्होंने केस वापिस ले लिया था। एक्ट्रेस के अलावा प्रीति जिंटा एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। इसके अलावा वह ऋषिकेश के अनाथालय से 34 बच्चियों को भी गोद ले चुकी हैं। अभी हाल ही में प्रीति दो बच्चों की मां बनीं है।
यह भी पढ़ें: सलमान-दीपिका से लेकर आमिर-ऐश्वर्या तक, पर्दे पर कभी एक साथ नहीं दिखे ये सुपरस्टार्स
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment