नई दिल्ली: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone and Ranveer Singh) ने अभी हाल ही में शादी तीसरी सलागिरह मनाई थी। दोनों की शादी साल 2018 में 14 और 15 नवंबर को इटली में हुई थी। शादी की चर्चाएं साल 2018 की सबसे बड़ी खबरों में से एक थी। शादी के बाद दीपिका ने बताया था कि वाइफ के तौर पर वो कैसी हैं। इसका साथ ही रणवीर सिंह के बेडरूम सीक्रेट शेयर किए थे।
रणवीर ने बताया था कि, उनके दिन की शुरूआत भजन के साथ भी होती है। क्योंकि जैसी दीपिका सुबह जागती हैं तो वो भजन लगा देती हैं। अब ये कपल अपनी जिंदगी बेहद खुश और सक्सेसफूल है और प्यार से अपनी जिंदगी जी रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इसलिए माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर से बना ली थी दूरी, साथ काम न करने की भी खाई थी कसम
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment