नई दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न के बारे में तो आप जानते ही हैं। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप घर बैठे अपने जरूरत की तमाम चीजें मंगवा सकते हैं। लेकिन अब ये प्लेटफॉर्म आपको पैसे कमाने का मौका भी दे रहा है। दरअसल, Amazon पर डेली ऐप क्विज का नया एडिशन शुरू हो गया है। इसमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आज अपने Quiz में अमेज़न पे बैलेंस पर 20,000 रुपए जीतने का मौका दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह क्विज अमेजन के मोबाइल ऐप पर मौजूद है। अगर आपके फोन में अमेजन का ऐप है तो आप इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं। ये डेली क्विज हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है। इस क्विज में जरनल नॉलेज और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं, जिनका जवाब देकर आप भी 20 हजार रुपए की रकम जीत सकते हैं।

इस क्विज में पांच सवाल होते हैं, जिनमें से आपको हर सवाल का सही जवाब देना पड़ता है। क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में आपको चार विकल्प दिए जाएंगे। इनमें से आपको सही विकल्प चुनना है। बता दें कि इस क्विज में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं और सभी सवालों के सही जवाब देते हैं, ऐसे में प्लेटफॉर्म लकी ड्रॉ के जरिए विजेता का चयन करता है।
यह भी पढ़ें: महिला ने पति को अमर करने के लिए जिंदा जमीन में दफनाया
कैसे खेलें क्विज
अगर आप इस क्विज में हिस्सा लेकर 20 हजार रुपए जीतना चाहते हैं तो सबसे पहले अमेजन ऐप पर जाएं। ऐप ओपन करने के बाद होम स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करें, यहां सबसे नीचे आपको ‘Amazon Quiz’ का बैनर मिल जाएगा। यहां आप पांच सवालों के जवाब देकर 20 हजार रुपए जीत सकते हैं।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment