16 साल की उम्र में ही Kartik Aaryan ने बनाई थी गर्लफ्रेंड, ऐसे जाते थे डेट पर

कार्तिक आर्यन का अभी तक फिल्मों का एक अलग स्टाइल रहा है. उन्हें रोमांटिक हीरो की इमेज में ही देखा गया है. 2011 में प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कार्तिक 22 नवंबर को अपना 31 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में लवी डवी वाले किरदार निभाने वाले एक्टर की असल जिंदगी भी काफी रंगीन रही है।

कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड की कई हसिनाओं से जुड़ चुका है. एक्टर भले ही अभी अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में न हो, लेकिन उनकी पहली गर्लफ्रेंड तब बनी थी जब वो क्लास 10 में पढ़ते थे।

प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में ताबड़तोड़ पहचान बनाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन की डिमांड कितनी हाई है, इसका अंदाजा आप उनकी पाइपलाइन में पड़ी फिल्मों को देख कर लगा सकते है। नेटफ्लिक्स पर धमाका के बाद कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) अगले साल मार्च में दर्शकों को हंसाने आएगी। जिसका निर्देशन अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने किया है। वही इसके बाद एक्टर फ्रेडी, शहजादा, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-29 वर्षीय लड़के ने किया था दावा कि ऐश्वर्या राय हैं उनकी माँ, अब अभिषेक बच्चन का आया बयान

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post