Lasith Malinga Retires: श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान

नई दिल्ली। अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन के लिए जाने जाने वाले श्रीलंका (Srilanka) के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 38 वर्षीय गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए मलिंगा को श्रीलंका की टीम में जगह नहीं मिली थी।

मलिंगा का क्रिकेट करियर देखा जाए तो उन्होंने 30 टेस्ट (101 विकेट), 226 वनडे (338 विकेट) और 84 टी20 (107 विकेट) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच मार्च 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पल्लेकल में खेला था।

ये भी पढ़ें: अब तक सभी सीजन में तीन बार आईपीएल हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

 

2019 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया

श्रीलंका के तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 546 विकेट लिए। उन्होंने वर्ष 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मगर इस दौरान भी वह श्रीलंका की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेते रहे।

कुल 107 विकेट लिए

उन्होंने आईपीएल में टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से मैच खेला। मलिंगा ने इस साल जनवरी में फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। टी20 में सबसे पहले सौ विकेट का आंकड़ा छूने वाले मलिंगा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुल 107 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत, शास्त्री के बाद राहुल द्रविड बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच

आईपीएल में 170 विकेट लिए

मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैच खेलकर कुल 170 विकेट लिए। इस टी20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मलिंगा सर्वोच्च स्थान पर हैं। उनकी सबसे बेहतरीन पारी 13 रन देकर 5 विकेट है। मलिंगा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन हैटट्रिक दर्ज हैं । टी20 इंटरनेशनल में मलिंगा ने 2 हैटट्रिक लिए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट मलिंगा के नाम है।

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post