सालों बाद मल्लिका शेरावत का छलका दर्द, बोलीं- मर्दों के कारण नहीं बल्कि औरतों की वजह से छोड़ा देश

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन इसके बावजूद वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। मल्लिका को फिल्मों में उनके बोल्ड अवतार की वजह से जाना जाता है। उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘ख्वाहिश’ से अपना बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘मर्डर’ फिल्म में उन्होंने इतने बोल्ड सीन दिए थे कि वह लंबे वक्त तक चर्चा में बनी रहीं। अब मल्लिका ने खुद को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि वह फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने महिलाओं के एक वर्ग ने इतना तंग किया कि उन्होंने देश छोड़ने का फैसला कर लिया था।

एक्ट्रेस बनने के लिए घर से भाग गईं मल्लिका
Bollywood Bubble को दिए इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का तय किया तो उन्हें अपने ही घर में पितृसत्ता से लड़ना पड़ा था, जोकि उनके लिए काफी मुश्किल था। जिसकी वजह से वह घर से भाग गईं। उन्होंने कहा, मुझे परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा। मेरे पिता बेहद रूढ़िवादी हैं। मेरी मां और भाई भी। उस वक्त मेरे सपोर्ट में कोई भी नहीं था। इसलिए एक्ट्रेस बनने के लिए मैं घर से भाग गई।

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post