नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लाखों चाहने वाले हैं। अक्षय के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। वहीं, अक्षय कुमार भी अपने फैंस का खास ख्याल रखते हैं। एक बार अक्षय का एक फैन ऐसा भी था, जिसके के लिए अक्षय खुद को रोने से (When Akshay Kumar cried) रोक नहीं पाए थे। चलिए जानते हैं उस फैंस और किस्से के बारे में।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय ने मुदित से वादा किया कि जयपुर में 'जॉली एलएलबी 2' के प्रमोशन के दौरान वो उससे मिलने आएंगे। लेकिन अक्षय के जयपुर पहुंचने से कुछ दिन पहले ही मुदित की मृत्यु हो गई थी। ये बात जानने के बाद बहुत रोए थे। जिसके बाद कहा गया था कि रीयल लाइफ में अक्षय को इतना दुखी कभी नहीं देखा गया था।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment