UNSC Resolution On Afghanistan नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा है कि सुरक्षा परिषद को उम्मीद है कि तालिबान सभी विदेशी नागरिकों और अफगानों के अफगानिस्तान से व्यवस्थित और सुरक्षित प्रस्थान की अनुमति देगा। इस प्रस्ताव को अमरीका, ब्रिटेन, और फ्रांस द्वारा तैयार कर परिषद में रखा गया जहां इसे 13 मतों से बिना किसी आपत्ति के पारित कर दिया गया जबकि रूस और चीन ने मीटिंग से दूरी बनाए रखी।
चीन ने अमरीका पर भी आरोप लगाया
चीन के प्रतिनिधि ने बिना नाम लिए हुए कहा कि उन्होंने पिछले बीस वर्षों में जो कुछ भी किया है, उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और शांति बहान करने के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment