जलियांवाला बाग में हुए बदलाव पर राहुल गांधी को आपत्ति, कहा- 'इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हूं'

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जलियांवाला बाग (jallianwala bagh) स्मारक में हुए बदलाव को शहीदों का अपमान बताया है। इस विषय पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता हो। राहुल गांधी ने कहा कि मैं एक शहीद का बेटा हूं और शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूंगा। हम इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हाल ही में जलियांवाला बाग (jallianwala bagh) के पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन किया था, जिसको लेकर पीएम मोदी की खूब आलोचना हो रही थी। हाल ही में इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा कि यह स्मारकों का निगमीकरण है। आधुनिक संरचनाओं के नाम पर यह अपना असली मूल्य खो रहे हैं।

इस विषय पर हो रही खूब आलोचना
वाम दल के नेता सीताराम येचुरी ने भी जलियांवाला बाग (jallianwala bagh) के नवीनीकरण की अलोचना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे शहीदों का अपमान है। बैसाखी के लिए इकट्ठा हुए हिंदू, मुस्लिम, सिखों के जलियांवाला बाग हत्याकांड ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम को गति दी, जो लोग स्वतंत्रता संग्राम से दूर रहे वही ऐसा काम कर सकते हैं। कांग्रेस नेता हसीबा ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड में जश्न जैसी क्या चीज है, जहां लाइट और साउंड की जरूरत हो।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का जनता से सवाल, बीजेपी की आय 50 फीसदी बढ़ी और आपकी?

गौरतलब है कि पीएम ने जलियांवाला बाग (jallianwala bagh) स्मारक स्थल पर विकसित कुछ संग्रहालय दीर्घाओं का भी उद्घाटन किया था। परिसर में लंबे समय से बेकार पड़ी और कम उपयोग वाली इमारतों का दोबारा अनुकूल इस्‍तेमाल सुनिश्चित करते हुए चार संग्रहालय दीर्घाएं बनाई गई हैं। इसके साथ ही 13 अप्रैल 1919 को घटित विभिन्‍न घटनाओं को दर्शाने के लिए एक साउंड एंड लाइट शो की व्‍यवस्‍था की गई है।

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post